
संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत,मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।इस मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली और विधिक कार्रवाई के लिए जुट गई है। लड़की के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि पिछले साल अपने बेटी रेखा की शादी दिसंबर 2022 में धीरज गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता के साथ बतौर हिन्दू रिति रिवाज से हुई और शादी में ही विदाई हुई थी।उस समय ढाई लाख रूपये नकद, सोन- चाँदी के जेवरात, मोटर साइकिल ,फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, बेड सोफा व घर गृहस्थी के अन्य आवश्यक सामानो को उपहारस्वरूप देकर विदाई की थी । मेरी बेटी रेखा को उसके ससुराल में कुछ दिन बाद पति धीरज गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, कृष्णमोहन पुत्र राजेश गुप्ता, राजेश पुत्र विल्लर तथा ननद रेनू व उसके पति धर्मवीर पुत्र दरबारी दहेज कि लिए मारने पीटने व प्रताड़ित करने लगे तथा दहेज मे दो लाख रूपये अतरिक्त मांगने का दबाव बनाते रहते थे।बेटी को फोन से भी बात चीत नही करने देते थे ।विदाई कराने की बात करने पर विदा भी नही करते थे।सोमवार को मेरी बेटी रेखा की उसके ससुराल के लोगो ने दहेज के लिए हत्या कर दी। सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने बताया की इस मामले में कोतवाली में 498A, 304b, दहेज हत्या धारा 3 व धारा 4 दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल